Wednesday, May 27, 2009

क्या खोया क्या पाया


क्या खोया क्या पाया
सब हैं मोह माया
हो अगर तुम्हारा साया
तो धूप में भी लगे छाया

प्यार ख़ुशी का वो हर रंग लाया
जो दिल को है भाया
मेरे इंसान की पलट गयी है काया
क्या खोया क्या पाया

प्यार अपने संग गम भी लेकर आया
कि अपनी परछाई में भी लगा कि दूजा कोई आया
मेरी ज़िन्दगी को बदहाल बनाया
क्या खोया क्या पाया

मोहब्बत छू गयी थी मेरे दिल को पार
यह एहसास हुआ था पहली बार
मदिरा का नशा भी लगा बेकार
तुझसे ही मिलता था दिल को करार

दी थी जिसे संज्ञा प्यार
धोखा था हर बार
ज़िन्दगी के हर मोड़ पर हुई तकरार
टूटा मेरा विश्वास बार-बार

फिर मदिरा ही आखिरी में ज़िन्दगी लाया
हर बूँद ने उसकी मेरा साथ निभाया
क्या खोया क्या पाया
सब हैं मोह माया

- हितेश खण्डेलवाल

Kya Khoya Kya Paya
Hitesh Khandelwal

20 comments:

Kush Manjrekar said...

riter devdas , devd he has done a marvellous attempt apart from his technical ones

अजय कुमार झा said...

shuruaat pyaaree hai... natkhat bachche likhte raho......

गिरिजेश राव, Girijesh Rao said...

हे - है
हैं - है
छु - छू
मंदिरा - मदिरा
धोका - धोखा
टुटा - टूटा
विष्वास - विश्वास

बाद के शब्द शुद्ध वर्तनी में हैं। सोच/अभिव्यक्ति में तारतम्य नहीं है। लेकिन प्रथम कदम के लिए बुरा भी नहीं।

लिखते रहें। निब जितनी ही घिसती है, लिखावट उतनी ही अच्छी होती जाती है।

ढेर सारी शुभकामनाएँ।

Unknown said...

aapka swagat hai........
ALL THE BEST

प्रकाश गोविंद said...

गिरिजेश राव जी क्या वर्तनी को लेकर उपहास करना उचित है ! आपने कविता के भाव पर प्रातक्रिया व्यक्त की होती तो कुछ बात थी !

हितेश जी आपने अच्छी कविता लिखी है !
आपका ब्लागजगत में स्वागत है !

आशा है अब और भी अच्छी रचनाएं
पढने को मिलेंगी !

आज की आवाज

anil said...
This comment has been removed by the author.
anil said...

हिंदी ब्लॉगिंग जगत में आपका स्वागत है. हमारी शुभ कामनाएं आपके साथ हैं ।

गोविंद गोयल, श्रीगंगानगर said...

khush raho balak. narayan narayan

maandarpan said...

आप की रचना प्रशंसा के योग्य है . लिखते रहिये
चिटठा जगत मैं आप का स्वागत है

गार्गी

Unknown said...

Thank you all for appreciating my efforts. My Hindi writing skills are not so good and vocabulary is also limited :(. I will try to improve it and come up with some good work. Your comments has highly encouraged me to pen down some more thoughts.

धन्यवाद्,
हितेश खण्डेलवाल

इस्लामिक वेबदुनिया said...

ब्लॉग जगत में आपका स्वागत है

डॉ.भूपेन्द्र कुमार सिंह said...

Hitesh, good poem for a starter,
I hope that yr experiences and practice will make you a good writer in future.
My best wishes.
Dr.Bhoopendra

गिरिजेश राव, Girijesh Rao said...

@प्रकाश गोविन्द

उपहास तो कत्तई इरादा नहीं था । चिठ्ठाकार जी ने तो मेरे सुझाए गए संशोधनों पर ऐक्सन भी ले लिया है। सुझाव उन्हों ने माँगे थे, इसलिए दे दिया ।
लिखना और निब घिसना व्यंजनात्मक अभिव्यक्ति है। कविता पर मेरी टिप्पणी नजराअंदाज कर दी !

वैसे अगर हितेश जी को दु:ख पहुँचा है तो क्षमाप्रार्थी हूँ। वर्तनी की अशुद्धियाँ सह नहीं पाता। स्वभाव दोष है। किसी के प्रति कोई बुरा इरादा नहीं है ।

गिरिजेश राव, Girijesh Rao said...

उफ, 'नजराअन्दाज' नहीं नजर अन्दाज होना चाहिए। :)

Unknown said...

@ Mr. Girijesh

Thanks for your comments. It really helped me to correct my spelling mistakes. Though I am not an experienced writer like you guys, but I feel, once you have written something, major improvisations make it worse only. Just my views :)

suchit said...

never knew u had this talent too, hitesh bhai!

Anonymous said...

one poem from my side...
HITESH me se s hata kar c kardo
banta hai HI-TECH
i.e apne iitk cse B-TECH

wah wah wah

Unknown said...

^^^^

Wow, bhokali kavi ho aap toh !!

Amit said...

kaviraj...hitesh khandelwal ...manna padega aapko !

vikasdwivedi said...

something chang and u look everything is different